डीएम से मिलकर शिक्षक ने बताया पूरा घटनाक्रम, जाँच का आश्वासन




लखीमपुर,। एक दिन पहले निरीक्षण को पहुंचे बीएसए पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पलिया ब्लॉक के अतरिया स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वीडियो एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें बीएसए पर कई आरोप लगाए। शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने भी बीएसए से वार्ता की। वहीं इस मामले में शुक्रवार को शिक्षक ने डीएम दफ्तर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया।

बीएसए प्रवीण तिवारी ने गुरुवार को पलिया ब्लॉक के अतरिया स्कूल का


निरीक्षण किया। बीएसए के निरीक्षण के बाद यहां तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक आसिफ अली अंसारी ने एक वीडियो बनाया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसमें रोते हुए शिक्षक ने बीएसए पर अभद्रता करने, शिक्षक की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। इससे शिक्षक संघ पदाधिकारी भी आक्रोशित हो गए। शुक्रवार की सुबह शिक्षक आसिफ अली अंसारी डीएम से मिलने पहुंचे। सुबह डीएम कार्यालय पहुंचकर शिक्षक ने पूरा घटनाक्रम डीएम को बताया। डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने शिक्षक को समझाकर शनिवार से स्कूल जाने को कहा। यह भी बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।