पोस्टल बैलेट की फोटो फेसबुक पर की अपलोड, मतदाता पर मुकदमा



लखनऊ। मतदाता ने पोस्टल बैलेट की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। मामले में प्रभारी अधिकारी फैसिलिटेशन ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 



इंदिरानगर के मानस एन्क्लेव में रहने वाले आशुतोष कुमार श्रीवास्तव मोहनलालगंज 176 विधानसभा के फैसिलिटेशन प्रभारी अधिकारी हैं। आशुतोष के मुताबिक, मोहनलालगंज लोकसभा चुनाव में मतदान के मुताबिक लिए हुसैनगंज के कुशलीखेड़ा निवासी संदीप कुमार यादव को पोस्टल बैलेट क्रमांक 100976 जारी किया गया था।