चारपाई पर सो रही थीं प्रधानाध्यापक, बीएसए ने नींद से जगाया, उड़े होश

 

मथुरा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले ज्यादातर शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। बीएसए के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक चारपाई डालकर सो रही थीं। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नींद से जगाया तो उनके होश उड़ गए। 22 स्कूलों के निरीक्षण के बाद बीएसए ने 12 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।




बीते बृहस्पतिवार को सुबह स्कूल में मौजूद चार बच्चे खेल रहे थे। प्रधानाध्यापक मजे से चारपाई पर सो रही थीं। सब कुछ सामान्य था, तभी बीएसए निरीक्षण करने के लिए प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद गढ़ी पहुंच गए। बीएसए ने चारपाई पर लेटकर खर्राटे भर रहीं प्रधानाध्यापक को नींद से जगाया तो सामने बीएसए को देखकर उनके होश उड़ गए। हाजिरी पंजिका देखने पर पता चला कि शिक्षामित्र रश्मि भी विद्यालय में मौजूद नहीं थीं। पंजिका पर जगह-जगह सफेद रंग लगाकर हाजिरी को मिटाया गया था। मामला पकड़ में आने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक रिचा नेहरा और शिक्षामित्र रश्मि को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।


विद्यालय के गेट पर बीएसए को लटका मिला ताला

निरीक्षण के दौरान बीएसए प्राथमिक विद्यालय बाजना पहुंचे तो वहां के हालात देखकर दंग रह गए। सुबह 7 बजकर 36 मिनट पर विद्यालय बंद था। गेट पर ताला लटका था। एक भी छात्र स्कूल के आसपास मौजूद नहीं था। बीएसए ने स्कूल में तैनात सभी स्टाफ को नोटिस जारी किया है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।




एक दिन में बीएसए ने किया 23 स्कूलों का निरीक्षण

परिषदीय स्कूलों में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए बीएसए ने एक के बाद एक 23 स्कूलों का निरीक्षण किया। नौहझील विकासखंड के सुल्तान पट्टी में निरीक्षण के दौरान बीएसए को पांच में से केवल दो शिक्षक ही उपस्थित मिले। तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। 26 में से केवल 14 छात्र स्कूल में उपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवीपुर में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक भूपेंद्र अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय नवीपुर में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक मुमताज अनुपस्थित मिले। 78 के सापेक्ष केवल 20 छात्र ही उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरजू गढ़ी में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षक एक साथ अवकाश पर मिले।


23 परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। 12 से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। स्कूलों में छात्र संख्या भी काफी कम मिली। सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब संतोषजनक न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

-सुनील दत्त, बीएसए