18 May 2024

हंगामा करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा


मथुरा,। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक के साथ 8 मई को अभद्रता व हंगाम करने वाले शिक्षकों के बीएसए ने हाइवे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिक्षक के संतुष्टिपूर्ण जवाब न देने पर मामला दर्ज कराया गया है


विदित हो कि 8 मई को बीएसए कार्यालय में काम कर रहे वरिष्ठ सहायक ब्रजराज सिंह के साथ शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय पीरी मांट व अन्य शिक्षकों द्वारा की अभद्रता, गाली गलौज व परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। बीएसए सुनील दत्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए हंगामा

 

करने वाले शिक्षकों से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया था। आरोपी शिक्षकों ने बीएसए को नोटिस का जवाब दिया, लेकिन बीएसए उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने फिर से तीन दिन का समय

देते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही उन्हें विधिक अनुशानात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। बीएसए ने सहायक अध्यापक आलोक उपाध्याय उच्च प्राथमिक विद्यालय डहरूआ मांट, प्रधानाध्यापक शक्ति सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय झरौंठा बलदेव, सहायक अध्यापक विशाल पचौरी प्राथमिक विद्यालय नगला हरिया मांट, सहायक अध्यापक विनीत पारासर प्रथमिक विद्यालय तालिया नीमगांव मांट फिर से नोटिस जारी कर तीन दिन में को जवाब तलब किया है। साथ ही बीएसए ने हंगामा करने वाले शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए हाइवे थाने में तहरीर दी है।


कार्यालय स्टाफ की सुरक्षा करना उनका दायित्व है। उन पर कोई कोई भी व्यक्ति अगर भय का माहौल व्याप्त करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। शिक्षक अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करें। हंगामा करने वाले शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट कोतहरीर दी गई है।

- सुनील दत्त, बेसिक शिक्षाधिकारी मथुरा।