निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक मिले गैरहाजिर

 

Primary ka master news


 पूरनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र ने बृहस्पतिवार को तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। गांव बासुपुर के कंपोजिट स्कूल में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान, शिक्षक फरहान अली, शिक्षामित्र शबाना गैरहाजिर मिले। महुआ गुंदे के स्कूल में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। गैरहाजिर शिक्षकों के वेतन काटने की संस्तुति की गई है।








गांव बासुपुर के कंपोजिट स्कूल में दो दिन पहले चूल्हे पर एमडीएम बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। बृहस्पतिवार को करीब 12 बजे खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव के ही प्राइमरी और गांव महुआ गुंदे के कंपाजिट स्कूल का निरीक्षण किया। महुआ गुंदे स्कूल में रंगाई, पुताई चल रही थी। परिसर में गंदगी होने पर साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।