झटका मशीन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

 परशदेपुर (रायबरेली)। डीह थाना क्षेत्र के एक शिक्षक की झटका मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना प्रतापगढ़ जिले में हुई।




डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी क्षेत्र के मछमरवा मजरे बारा गांव निवासी रामभरोसे (56) एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक था। बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मजरे मुस्तफाबाद गांव निमंत्रण में गया था। वहीं, पास बगल के खेत की तरफ गया। खेत में लगी झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।



पड़ोस के भगवतपुर गांव निवासी गोविंद ने देखा, तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन शव लेकर अपने घर चले आए। बृहस्पतिवार सुबह मृतक के परिजन परशदेपुर चौकी में सूचना दी। चौकी इंचार्ज मोहित कुमार ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज। पति की मौत से पत्नी दौलत देवी समेत अन्य परिवारीजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।