आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए आयोजित होगा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम



 लखनऊ : समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुरूप प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जायेंगे। मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण राज्य शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से किया जायेगा। राज्य शिक्षा संस्थान में आयोजित होने वाले प्राथमिक स्तरीय विशेष प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण तीन फेरों में आयोजित किया जायेगा। उच्च प्राथमिक स्तरीय विशेष प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 1 जून से 20 जून तक पांच फेरों में आयोजित किया जायेगा।