विद्यालय में अनुपस्थित मिले शिक्षक, एक माह का वेतन रोका



खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों के मई माह के वेतन पर बीएसए ने रोक लगा दी है। इन शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र संख्या भी कम पाई गई है।








खंड शिक्षाधिकारी हसायन ने प्राथमिक विद्यालय बरसौली का निरीक्षण किया। इस बीच उन्हें विद्यालय में छात्रों की संख्या कम मिली। शिक्षक भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। परिसर में भी अव्यवस्थाएं मिलीं। बीईओ ने इस संबंध में बीएसए को अवगत कराया। इसपर बीएसए ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सहायक अध्यापक आशीष अग्रवाल और सहायक अध्यापक रीनू सिंह के मई माह के वेतन पर रोक लगा दी है। बीएसए ने दोनों से अनुपस्थित रहने के संबंध में एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में हलचल है।