20 May 2025

समर कैंप संचालित कराने को प्रति विद्यालय को मिलेंगे 2000 रुपये

 *समस्त BSA, BEO, AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें-* 



कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो समर कैम्प के आयोजन के संबंध में है। 


निर्देशित किया जाता है कि  समर कैम्प के आयोजन हेतु  *रू. 2000/ प्रति उच्च प्राथमिक एवम कंपोजिट विद्यालय की दर से धनराशि की लिमिट जारी की गयी* *है। उक्त धनराशि तत्काल विद्यालयों के SMC के खाता संख्या में हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।* 


*👉PM SHRI विद्यालयों हेतु धनराशि सम्बन्धी लिमिट पृथक से जारी की जा रही है।* 


अतः संलग्न निर्देशानुसार समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करायें।

👉 आदेश व निर्देश : परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में।

 *आज्ञा से,* 

 *राज्य परियोजना निदेशक,* 

 *समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश*