प्राथमिक शिक्षकों के तबादले की तारीखें घोषित
लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशक ने जिले के बाहर, भीतर पारस्परिक तबादले की तिथि घोषित कर दी है। पूरी प्रक्रिया ग्रीष्मावकाश के दौरान पूरी होगी। सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अंतर्जनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए 19 मई से 26 मई के बीच जोड़ा प्रक्रिया पूरी होगी।
तबादला आदेश 28 मई को जारी होंगे। कार्यमुक्त, कार्यभार ग्रहण प्रक्रिया 29 मई से 5 जून के बीच पूरी होगी। जिले में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 29 मई से 6 जून के बीच जोड़ा बनेगा और तबादला आदेश 9 जून को जारी होंगे।