प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 21 विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती के लिए अर्थशास्त्र/व्यावहारिक अर्थशास्त्र, ऊर्जा एवं पर्यावरण, अंग्रेजी, कृषि, दर्शनशास्त्र, प्रबंध अध्ययन, प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व, भूगोल, फार्मेसी, मनोविज्ञान एवं व्यावहारिक विज्ञान, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, वाणिज्य, विधि, शिक्षा, समाज कार्य, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, संस्कृत और हिंदी विभाग में भर्ती होगी।