लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय एवं जिला स्तरीय पारस्परिक तबादलों (म्युचुअल ट्रांसफर) की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, ग्रीष्मावकाश के दौरान ही तबादले की सम्पूर्ण प्रक्रिया - जोड़ा निर्माण से लेकर तबादला आदेश जारी होने तथा कार्यभार ग्रहण एवं कार्यमुक्ति की कार्यवाही - पूरी की जाएगी।
अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया:
जोड़ा निर्माण की अवधि: 19 से 26 मई
तबादला आदेश जारी: 28 मई
कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण: 29 मई से 5 जून
जिला स्तरीय पारस्परिक तबादले:
जोड़ा निर्माण की अवधि: 29 मई से 6 जून
तबादला आदेश जारी: 9 जून
कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण: 10 से 15 जून
इस प्रकार शिक्षकों के तबादले की सम्पूर्ण प्रक्रिया मध्य जून तक पूरी कर ली जाएगी। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस समयसीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।