राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत माहवारी स्वच्छता दिवस (28 मई, 2025) को मनाये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र संख्याः एस०पी०एम०यू०/ किशोर स्वास्थ्य / हेल्थ-डे/29/2025-26/635-2 दिनांकः 13.05.2025 का सन्दर्भग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र द्वारा अवगत कराया गया है अन्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस (28 मई, 2025) को मनाया जाना है। इस वर्ष माहवारी स्वच्छता दिवस की थीम "To Make Menstrual A Normal Part of Life" है।
किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग की संचालित नियमित गतिविधियों में अर्न्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजनार्थ प्रस्तावित महत्वपूर्ण गतिविधियांः-
1. रैली / कैमपेन के माध्यम से किशोरों एवं अन्य हितधारकों (Stakeholders) के साथ गतिविधियां ।
2. डिजिटल सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलानाः जोखिम सम्बन्धी व्यवहारों / कारकों पर फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जागरूकता सामग्री साझा करना। एक सामान्य हैशटैग टैगलाइन #To Make Menstrual A Normal Part of Life" के साथ संदेशों को प्रसारित किया जाना अपेक्षित है।
3. आई.ई.सी. मैटेरियलः पोस्टर पम्पलेट्स एवं बैनर को प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित कराना।
4. किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक (साथिया केन्द्र) पर विशेष परामर्श सत्र ।
5. क्विज / पोस्टर प्रतियोगिताः समुदाय में पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह तथा किशोरी समूहों के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित करते हुए सम्बन्धित जानकारी प्रदान कर जागरूक बनाने के साथ-साथ प्रोत्साहित किया जा सकता है। विजेता को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाये।
6. आउटरीच गतिविधिः किशोर स्वास्थ्य काउंसलर / फैमिली प्लानिंग काउंसलर द्वारा समुदाय में आउटरीच गतिविधि द्वारा जागरूकता।
7. किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवसः 25 उच्च प्राथमिकता वाले जनपदों में ए.एन.एम. द्वारा उपकेन्द्र स्तर पर थीम आधारित किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन।
8. वी.एच.एन.डी. सत्रः ए.एन.एम. आशा कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वी.एच.एन.डी. सत्रों पर माहवारी स्वच्छता हेतु विशेष परामर्श सत्रों का आयोजन।
9. सेल्फी प्वाइंटः महत्वपूर्ण स्थानों पर माहवारी स्वच्छता दिवस हेतु सेल्फी प्वाइंट बनाया जाये, ताकि किशोरियां सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपने मनोभावों को प्रदर्शित कर सकें।
10. स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेस्डर द्वारा अपर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर ऑडियो/वीडियो / जॉब ऐड इत्यादि आई.ई.सी. माध्यमों का उपयोग करते हुए साप्ताहिक सत्रों का आयोजन ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व ही कर लिया जाये।
11. उपरोक्त प्रस्तावित गतिविधियों द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक किशोर-किशोरियों में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन एवं सम्बन्धित बीमारियों के बारे में जागरूकता हेतु संवेदीकृत किया जाये एवं माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित गतिविधियों की रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ राज्य को साझा किये जायें।
अतः उपरोक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० लखनऊ के उक्त पत्र दिनांकः 13.05.2025 में दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही की आख्या, माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित गतिविधियों की रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ कार्यालय, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० लखनऊ को उपलब्ध कराते हुए उक्त सूचना की प्रति कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ तथा इस कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
संलग्नकः उक्तवत् ।