20 May 2025

‘प्रयागराज में शिक्षा का नया सूर्योदय’ का विमोचन

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को दर्शाने वाली वृत्तचित्र फिल्म ‘बेसिक शिक्षा का नया सूर्योदय: प्रयागराज’ का विमोचन सोमवार को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने यूट्यूब लाइव सत्र के दौरान किया। 




लाइव सत्र के दौरान डॉक्युमेंट्री के माध्यम से जिले की उपलब्धियों का प्रदर्शन, नवीन अकादमिक कैलेंडर पर संवाद, विद्यालयों के भौतिक परिवेश में सुधार पर चर्चा, ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयीय संसाधनों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश के साथ ही समर कैंप संचालन के लिए मार्गदर्शन दिया गया।