20 May 2025

तुर्किए व अजरबैजान के उत्पादों का शिक्षकों ने किया बहिष्कार

 

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का साथ व हथियार देने वाले देश तुर्किए और अजरबैजान के उत्पादों का शिक्षकों ने बहिष्कार का ऐलान किया। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बहिष्कार यात्रा निकाली और दोनों देश के झंडे जलाए।






सफीपुर के सनहा चौराहे पर आयोजित विरोध-प्रदर्शन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव संखवार ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किए सहित अन्य देशों की सभी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने व्यापारियों से इन देशों से सामान न मंगाने का आह्वान किया। कहा कि आतंकियों को संरक्षण देने वाले देश का समर्थन करने वालों से व्यापारी रिश्ते भी खत्म होने चाहिए। 



शिक्षकों ने कानपुर और शारदा विश्वविद्यालय द्वारा तुर्किए व अजरबैजान देश से शैक्षिक रिश्ते खत्म करने की घोषणा का भी स्वागत किया। उपस्थित शिक्षकों व व्यापारियों ने चौराहे पर दोनों देशों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए झंडे भी जलाए। साथ ही जमालनगर-दबौली मार्ग पर बहिष्कार यात्रा निकाली। शिक्षकों ने बताया कि बहिष्कार में यात्रा और पर्यटन भी शामिल होगा। इस दौरान ज्ञानेंद्र कुशवाहा, अनूप साहू, देवेंद्र त्रिपाठी, संतोषी देवी, मनोज कुमार, संध्या देवी, कमलजीत, सपना, संजय त्यागी, सूर्यकांत, अमित नागी, नरेंद्र सिंह, राजवीर यादव, ममता आदि मौजूद रहीं।