कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बालिकाओं तथा स्टाफ के साथ मिशन समाधान-सीरीज का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बालिकाओं तथा स्टाफ के साथ निरन्तर काउन्सलिंग, साइबर सुरक्षा, गुड टच बैड टच, पाक्सो, कानूनी जागरूकता तथा हेल्प लाइन के प्रावधानों पर विशेषज्ञों के माध्यम से जागरूकता सत्र संचालित करने हेतु "मिशन समाधान सीरीज" प्रारम्भ किया जा रहा है। उक्त के कम में "मिशन समाधान सीरीज-1" का आयोजन दिनांक 21 मई, 2025 को प्रातः 10:30 से 01:00 बजे तक आनलाइन ज़ूम के माध्यम से किया जायेगा। उक्त सीरीज के दौरान दक्ष काउन्सलर एवं विशेषज्ञों द्वारा बालिकाओं एवं स्टाफ के साथ सीधे संवाद किया जायेगा, जिसका एजेण्डा संलग्न है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त सत्र में समस्त जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, केजीबीवी की बालिकायें, वार्डन तथा शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ पूर्णकालिक, अंशकालिक, लेखाकार, रसोइया, चपरासी एवं चौकीदार का प्रतिभाग सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।