जसवंतनगर (इटावा), । परिषदीय स्कूल में शिक्षक पेड़ों की छाया में आराम फरमा रहे हैं और एक छात्रा से झाडू लगाकर सफाई कर रही है। गुरुवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के गांव अजबपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल में पढ़ाई के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं से सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जबकि शिक्षक पढ़ाने के बजाय पेड़ों की छाया के नीचे आराम करते हैं। एक छात्रा के स्कूल में झाड़ू लगाते और शिक्षकों के आराम करते वीडियो वायरल होने पर गांववालों ने नाराजगी जताई।
अभिभावक सोनू कठेरिया और विनोद का कहना है कि स्कूल में बच्चों से किसी भी तरह का कार्य कराना अनैतिक है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गयी है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार का कहना है कि प्रधानाध्यापक सचिन तिवारी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।