प्रतापगढ़, मिड डे मील योजना सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य कार्यों की डीएम ने सोमवार को समीक्षा की। इस दौरान डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बीएसए से कहा कि जिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 90 फीसदी से कम है, उनके हेडमास्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगें।
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बीएसए से कहा कि जिन स्कूलों के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है उसके
हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी कराएं। इन स्कूलों का उद्घाटन कराने के लिए समारोह का आयोजन कराएं। डीएम ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 90 फीसदी से कम रहती है उनकी सूची तैयार करें और हेडमास्टर को नोटिस देकर जवाब मांगे और रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, डीआईओएस ओमकार राणा, बीएसए भूपेन्द्र सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।