20 May 2025

यहाँ फंस गया पेंच ✍️69 हजार शिक्षक भर्ती के कई चयनित अभ्यर्थी होंगे बर्खास्त

 


प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक अनिवार्य अर्हता पूरी न करने के बावजूद नियुक्ति पाने वाले सहायक अध्यापकों को बर्खास्त किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को संबंधित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।



69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 22 दिसंबर 2018 तक आवेदन लिए गए थे। नियमों के

अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य अर्हता धारित करना जरूरी है। इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिए थे, जिनका बीटीसी में बैक पेपर आया था और उन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद बीटीसी का कोर्स पूरा किया।


निर्धारित तिथि तक अर्हता पूरी न करने के बावजूद अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया और उन्हें नियुक्ति भी दे दी गई। बाद में कई अभ्यर्थी उच्च न्यायालय चले गए।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश से स्पष्ट है कि भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 तक अभ्यर्थी के पास सभी शैक्षिक/प्रशिक्षण अभिलेख व अन्य आवश्यक अभिलेख उपलब्ध होने चाहिए। ब्यूरो