20 May 2025

परिषदीय विद्यालयों में आज व माध्यमिक में कल से होंगी गर्मी की छुट्टियां

 

लखनऊ। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को पढ़ाई के बाद बुधवार 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी होगी। हालांकि उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।




 समर कैंप के आयोजन को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सोमवार को भी बैठक कर सभी जिलों को दिशा निर्देश दिए गए। गर्मी की छुट्टी में नियमित शिक्षकों को स्कूल नहीं आना होगा। समर कैंप का आयोजन शिक्षामित्र व अनुदेशक कराएंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। जबकि 16 जून से फिर से नियमित पढ़ाई शुरू होगी। माध्यमिक के अशासकीय सहायता प्राप्त व स्ववित्तपोषित कॉलेजों को समर कैंप से राहत दी गई थी। किंतु जिलों में जिला प्रशासन यहां भी 21 मई से समर कैंप के आयोजन को लेकर बैठकें करके निर्देश जारी कर रहे हैं। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है