नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड परिसंपत्तियों का आकार वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 23% बढ़कर 65.74 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। उद्योग निकाय एम्फी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2023-24 में म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां 53.40 लाख करोड़ रुपये थीं।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, आलोच्य वित्त वर्ष में इक्विटी एवं ऋण बाजारों में तेजी के बीच निवेश के बाजार मूल्य में वृद्धि से होने वाले लाभ के कारण एयूएम का आकार बढ़ा है। उद्योग निकाय ने एयूएम में वृद्धि का श्रेय वित्त वर्ष 2024-25 में 8.15 लाख करोड़ तक के शुद्ध प्रवाह को भी दिया है।
नई दिल्ली। सार्वजनिक खरीद पोर्टल ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पर जल्द दर अनुबंध व वैश्विक निविदा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ये सुविधाएं पोर्टल पर नहीं हैं। जीईएम ने सोमवार को बताया हम इन सुविधाओं को जोड़ने को काम कर रहे हैं। इससे वैश्विक निविदा कार्य क्षमता से अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ताओं या विदेशी विक्रेताओं से लेनदेन संभव हो सकेगा।