19 July 2025

बेसिक शिक्षा : 21 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश से जुड़े दो बड़े मामलों की सुनवाई होनी

 

_*21 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश से जुड़े दो बड़े मामलों की सुनवाई होनी है।💥💯✅*_


 _*पहला मामला Ravi Kumar Saxena बनाम State of U.P. (डायरी संख्या 38554/2024) है, जो 69000 शिक्षक भर्ती की पुनः समीक्षा (Revisit) से जुड़ा है जिसमें चयन सूची रदद् है।*_


_*दूसरा मामला Sensi Devi बनाम State of U.P. (डायरी संख्या 38597/2025) है, जो स्कूल पेयरिंग मामले को लेकर है।*_


_*Ravi Kumar Saxena केस न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष है, जबकि Sensi Devi केस चीफ जस्टिस की पीठ में सूचीबद्ध है, जिससे इन दोनों मामलों की अहमियत और भी बढ़ जाती


है।*_