19 July 2025

CDO के निरीक्षण में बेसिक स्कूल की व्यवस्था फेल, प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही करने के निर्देश

हरदोई:सीडीओ सान्या छाबड़ा ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय, भिठारी विकास खण्ड बावन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को परखने हेतु कक्षाओं में शिक्षण कार्य को देखा, बच्चों से सामान्य श्रेणी के प्रश्न पूछे।




 विद्यालय की पुताई की गुणवत्ता अत्यंत ही असंतोषजनक पायी गयी, जबकि इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि का उपयोग पुताई कार्य पर दर्शाया गया है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाये जाने पर सीडीओ द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजय कुमार को कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि का सदुपयोग करने एवं सफाई व्यवस्था खराब पाये जाने पर नोटिस जारी कर, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश बीएसए को दिये, साथ ही पर्यवेक्षकीय उत्तरदायित्व हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी बावन आरके द्विवेदी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। 


विद्यालय में पंजीकृत 117 बच्चों के सापेक्ष 82 उपस्थिति पाये जाने पर सीडीओ द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए अभिभावक संघ की नियमित बैठकें बुलाकर अभिभावक सम्पर्क कर शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। रसोईघर का निरीक्षण करने पर एमडीएम मीनू के अनुसार बनाया जा रहा था। शौचाालय एवं दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण किया तथा नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है, जिसका निरीक्षण किया गया तथा रेण्डमली बच्चों का वजन करवाकर देखा गया। निरीक्षण के समय जिला समन्वयक,एमडीएम मयंक त्रिपाठी एवं विद्यालय में इन्चार्ज प्रधानाध्यापक अजय कुमार व सहायक अध्यापक सरस्वती देवी, सुनीता शर्मा, सन्ध्या बाजपेई उपस्थित रहीं।