मंझनपुर, संवाददाता। बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने शनिवार को नौ परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित मिले शिक्षक-शिक्षकाओं का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए खामियों पर सम्बंधित प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है।
बीएसए सबसे पहले मंझनपुर लॉक के जूनियर विद्यालय तैयबपुर मंगौरा पहुंचे। यहां पर तैनात दोनों शिक्षक उपस्थित मिले लेकिन नामांकित 75 बच्चों में महज 25 उपस्थित रहे। इस पर बीएसए ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां बच्चों की वर्कबुक चेक की गई नहीं मिली। बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए छात्र उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
यहां के बाद कौशाम्बी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हकीमपुर पहुंचे। यहां पर तैनात तीन शिक्षकों के सापेक्ष इं. प्रधानाध्यापक चंद्रभान पाल चिकित्सकीय अवकाश पर रहे। यहां नामांकित 75 बच्चों के सापेक्ष महज 45 उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बैगवां फतेहपुर में 148 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 105 उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बारा के निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षकों में महज इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित मिले, दोनों सहायक अध्यापक चिकित्सकीय व आकस्मिक अवकाश पर थे। नामांकित 101 के में 70 बच्चे उपस्थित मिले। यहां बाद वह पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय रक्सराई पहुंचे। यहां पर तैनात 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष अनुदेश प्रेम प्रकाश व परिचारक शिवाकांत बिना पूर्व सूचना के गायब मिले। सहायक अध्यापक राजेश कुमार आकमिस्क अवकाश पर तो गीता सिंह पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए डायट में थीं। बीएसए ने पाया कि प्रधानाध्यापक राजकुमार त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण तिथि की लॉगबुक नहीं भरी गई थी और न ही किये गए प्रश्न का उत्तर ही दिया गया। कम्पोजिट विद्यालय ऐंगवा में कुल तैनात सात शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष चार उपस्थित मिले। सहायक अध्यापक राकेश सिंह बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बैसन का पुरवा में तैनात तीन शिक्षकों में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। बीएसए ने प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए परिनिंदा की। अंत में उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय दिया उपरहार का निरीक्षण किया। यहां पर तैनात सभी नौ शिक्षक उपस्थित मिले। निरीक्षण के बाद बीएसए ने अनुपस्थित मिले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध कर दिया है।