29 August 2025

रोजगार महाकुंभ में पूरा हुआ 16 हजार युवाओं की नौकरी का सपना

 

। प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का समापन गुरुवार को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में हुआ। मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी ने नौकरी पाने वालों को बधाई दी। विशेष अतिथि केवी राजू ने भारतीय कंसल्टिंग सर्विसेज के सहयोग से सफल रोजगार महाकुंभ के आयोजन के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग की सराहना की। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों में 16 हजार 212 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिली है। इनमें से 1645 लोगों को विदेश में नौकरी पाने का अवसर मिला है।


इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे रोजगार महाकुंभ के अंतिम दिन मिलाकर 50 हजार के करीब युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। पहले दिन की अव्यवस्थाओं के बाद प्रशासन ने दूसरे और तीसरे दिन की व्यवस्था में कई बदलाव किए। मेले के ऑर्गेनाइजर सुनील ने बताया कि 6000 युवाओं को कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट किया गया है। कंपनियों ने उन्हें 20 से 58 हजार प्रतिमाह सैलरी ऑफर की है। 20 से ज्यादा कंपनियां दुबई से आई थी।


इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार मेले में अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़


युवाओं के लिए देश में ही उपलब्ध हैं अवसर


रोजगार महाकुंभ के समापन पर युवाओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश आज मजबूती से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हो रही है। युवाओं को देश में ही नौकरी का अवसर उपलब्ध है। योगी सरकार सरकारी नौकरी देने का नया रिकार्ड बनाया है। पिछले सात वर्षो में आठ लाख से भी अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं हैं।


रोजगार महाकुंभ और भी आयोजित किए जाएंगे


रोजगार महाकुंभ के समापन पर सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने युवाओं से कहा कि नौकरी नहीं पाने वालों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि और भी रोजगार महाकुंभ आयोजित किए जाएंगे। तीन से चार और चरणों की रोजगार महाकुंभ आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके बारे में जल्द ही युवाओं को जानकारी मिलेगी।


रोजगार महाकुंभ में सबसे बड़ा पैकेज एडको कंपनी की ओर से घोषित किया गया। कंपनी ने चयनित युवाओं को 58,000 रुपए प्रतिमाह वेतन देने का ऑफर दिया है। यह पैकेज अब तक के आयोजन का सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है। रोजगार महाकुंभ में आम तौर पर न्यूनतम 11 हजार से 41 हजार प्रति माह का पैकेज मिलता है।