प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की समय सीमा बुधवारशाम को पूरी हो गई। इस भर्ती के लिए तकनीक 9.26 लाख नए अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) किया है। ऐसे में आवेदनों की संख्या 11 लाख तक या इससे ऊपर जा सकती है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आवेदन स्वीकार करने के लिए बुधवार शाम को काउंटर खोला था जिसमें तकरीबन 56 हजार नए अभ्यर्थियों ने ओटीआर नंबर जारी किया। बुधवार शाम तक कुल 30,44,551 अभ्यर्थियों ने ओटीआर किया था, इसमें पुराने अभ्यर्थी भी शामिल हैं। बुधवार शाम तक यह संख्या बढ़कर 31,00,785 हो गई। आयोग एलटी ग्रेड भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों का विवरण तैयार कर रहा है। अंतिम रजिस्ट्रेशन की संख्या अभी तय नहीं है। इसके लिए आयोग की आईटी टीम दिनभर निगरानी में लगी रही।