29 August 2025

कम नामांकन के कारण जनपद के 75 विद्यालय के प्रधानाध्यापक का माह अगस्त 25 का वेतन रोके जाने का प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध

 जनपद बहराइच 

कम नामांकन के कारण जनपद के 75 विद्यालय के प्रधानाध्यापक का माह अगस्त 25 का वेतन रोके जाने का प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध। 


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को प्राथमिक शिक्षक संघ ने पत्र देकर वेतन बहाल किए जाने की माँग की। 


कम नामांकन के लिए शिक्षक का कोई दोष नहीं - जब गाँव में बच्चे ही नहीं तो किसका करे नामांकन 


आधार न बनने से नामांकन में हो रही कठिनाई- आधार के लिए जन्म प्रमाणपत्र की अनिवार्यत से हो रही समस्या। 


अगर शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया तो होगा आंदोलन 


शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए शतत संघर्षरत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच 


आनंद कुमार पाठक जिलाध्यक्ष 

विजय कुमार उपाध्याय जिलामंत्री 

देवेंद्र कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष

        UPPSS Bahraich