29 August 2025

आज विशेषज्ञ बताएंगे कि अपना धन कैसे बचाएं और बढ़ाएं

 

रिटायरमेंट के बार अगर हाथ में रुपये हों तो जीवन आसान हो जाता है। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि समय पर आपने सही से निवेश किया हो ताकि कोई समस्या न हो। यूं भी इन दिनों संयुक्त परिवार की परंपरा बदल रही है, अब वरिष्ठ नागरिकों को खुद आर्थिक सुरक्षा की ज़रूरत है। आज 70 प्रतिशत बुजुर्ग अपने परिवार या पेंशन पर निर्भर हैं, और 78 प्रतिशत बुजुर्गों के पास कोई पेंशन सुरक्षा नहीं है। इसे देखते हुए आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान अखबार और पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से 29 अगस्त को ‘हिन्दुस्तान धन की बात’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने फेयरफील्ड बाय मैरिएट होटल में दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक इन्वेस्टमेंट गुरु निवेश और बचत के सही तरीके बताएंगे। इस आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएफआरडीए (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अध्यक्ष शिवसुब्रमाणियन रमण रहेंगे। वह एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) के बारे में जानकारी देंगे। वहीं पीएफआरडीए की कार्यकारी निदेशक ममता रोहित एनपीएस की विशेषताएं व लाभ बताएंगी। रिटायरमेंट ट्रस्ट कंसल्टिंग लीडर-इंडिया के जहांगीर आर. दमकेवला सेवानिवृत्ति योजना व एवोक इंडिया के सीईओ प्रवीण द्विवेदी पेंशन साक्षरता पर जागरूक करेंगे। सेबी ट्रेनर एडं निवेश विशेषज्ञ प्रदीप पांडेय एनपीएस और टैक्स नियोजन के महत्व बताएंगे।


वर्तमान में निवेश में लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। कहां और कितने समय के लिए निवेश करें, अधिक समय तक के लिए निवेश से क्या लाभ मिलेगा इन बिंदुओं पर जानकारी देंगे। बचत के तरीके भी बताएंगे। म्यूचुअल फंड में जोखिम, बाजार में सावधानी बरतने के लिए भी टिप्स दिए जाएंगे। विशेषज्ञों से प्रश्न भी पूछ सकते हैं।