29 August 2025

CM के सामने रखी शिक्षामित्रों की समस्याएं, मिला आश्वासन

 CM के सामने रखी शिक्षामित्रों की समस्याएं, मिला आश्वासन


पूरनपुर से मिली खबर के मुताबिक, प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद बढ़ गई है। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह कुशवाहा ने 27 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह और अधिवक्ता मनोज कुमार पासवान के साथ मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं को पूरी तरह प्रस्तुत किया और स्थायी समाधान की मांग की।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षामित्र विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार काम करते रहें और उनकी हर समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में शिक्षामित्रों को भटकना नहीं पड़ेगा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, इस मुलाकात के बाद 25 साल से आर्थिक तंगी झेल रहे शिक्षामित्रों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।