महराजगंज। यू-डायस फीडिंग के प्रति लापरवाही खंड शिक्षा अधिकारियों को बृहस्पतिवार को भारी पड़ी। समीक्षा की खराब प्रगति के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन बाधित कर दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं की जानकारी फीड करनी होती है। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 3470 स्कूलों के सापेक्ष सिर्फ 1993 स्कूलों की फीडिंग ही 27 अगस्त तक अपडेट पाई गई। 1527 स्कूलों की फीडिंग अभी भी अवशेष बची हुई है। बीएसए ने सभी बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन बाधित किया।