हरदोई। निरीक्षण के समय अध्यापकों को साथ ले जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने नाराजगी जाहिर की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने कोधावां की बीईओ को आरोप पत्र जारी किया है। तीन दिन में जवाब मांगा है। चेतावनी दी कि जवाब न मिलने और संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।
बीएसए ने बृहस्पतिवार को जारी आरोप पत्र में कहा कि कोधावां की खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती स्कूलों के निरीक्षण में दो अध्यापकों को भी साथ ले जाती हैं। इसका वीडियो भी उपलब्ध है। कोथावां निवासी अतुल कुमार ने अध्यापकों को निरीक्षण में साथ ले जाने की शिकायत भी बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से दर्ज कराई है। बताया कि वीडियो का
अवलोकन किया गया। बीईओ प्रभावती अपने साथ कोथावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार और उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपुलिया के
इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक कुमार को निरीक्षण और कायर्यालय में साथ रखती हैं। दोनों इंचार्ज प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं। वीडियो में इसकी पुष्टि हुई है जिसमें प्राथमिक विद्यालय इकरी के निरीक्षण के समय दोनों अध्यापक बीईओ के साथ दिखाई दे रहे हैं।
बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव में 61 छात्र और छिपुलिया में 75 छात्र पंजीकृत हैं। उन विद्यालयों में न तो शिक्षक और न ही अनुदेशक तैनात हैं। दोनों विद्यालय एकल होने के बाद भी इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को साथ रखना और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है।