29 August 2025

बच्चों की सुरक्षा को लेकर वायरल वीडियो से सनसनी


लखनऊ,। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल एक महिला के वीडियो ने सनसनी फैला दी। वीडियो से अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तो पुलिस भी चकरघिन्नी बनी हुई है। महिला ने वीडियो में वैन चालक से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।



वीडियो में स्पष्ट नहीं है कि लखनऊ के किस स्कूल से संबंधित है और किस पैरेंट्स के घर वैन चालक पहुंचा था। दो दिन से वायरल वीडियो के बारे में अभी पुलिस से भी कोई शिकायत नहीं की गई। वीडियो शीला सिंह के फेसबुक पेज से वायरल है। वीडियो में महिला बताती है कि लखनऊ वालों आप लोगों को एक बहुत जरूरी जानकारी देनी है। एक बहुत खतरनाक घटना हुई है। सुबह पैरेंट्स बच्चे को तैयार कर रहे थे। स्कूली वैन समय से आधे घंटे पहले आ जाती है। गेट पर ड्राइवर बेल बजाता है। बच्चों की मां को लगा हो सकता है किसी कारण वैन रोजाना से पहले आ गई हो। जब वह बाहर निकलती है तो कोई दूसरा वैन चालक रहता है। जब रोज वाले वैन चालक से तहकीकात किया तो पता चला कि वह लेट से आ रहा है। दोबारा देखा तो चालक गायब हो चुका होता है। महिला वीडियो में बताती है कि इस तरह का एक गिरोह एमपी में सक्रिय है।


वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट करके पूछा कि कौन सा स्कूल है? कहां की घटना है? पर कोई जवाब नहीं आया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए यह वीडियो जारी किया गया है? अथवा सोशल मीडिया पर फालोवर्स बढ़ाने की कोशिश है। जानकारी के अनुसार पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर भी तफ्तीश कर रही है।