लठुईडीह (गाजीपुर)। प्राथमिक विद्यालय करीमुद्दीनपुर प्रथम में एक कक्षा दो का छात्र सो गया। इधर, इससे अनजान गुज्जी विद्यालय बंद कर चले गए। दो घंटे बाद छात्र को बाहर निकाला गया।
प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सुमन गुप्ता प्रभारी प्रधानाध्यापिका हैं। पांच वर्षीय छात्र दीक्षा अनुज गुप्ता के मुताबिक गुरुवार दोपहर स्कूल की छत की पहली कोठरी में सो गई थी। उसे ताला लगाकर सभी शिक्षक चले गए। कुछ देर बाद पोता स्कूल के अंदर उक्त सॉता बैठा है। प्रभारी अध्यापिका सुमन गुप्ता ने बताया कि बच्चा आंगनबाड़ी का छात्र है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चार महीने से स्कूल नहीं आ रही हैं, जिससे बच्चे विद्यालय में आ रहे हैं। मेरे पति दीपक गुप्ता सहयोगी करने के लिए स्कूल बंद व खुलवाते हैं।
इस बारे में बीईएस हेमंत राय ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी।