राठ। नगर क्षेत्र केमिस्ट्री की टूटर रही तथा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका चौबट्ट्टा मोहल्ला निवासी अनु अग्रवाल को उनके शोध कार्य पर पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानी दंपति स्वर्गीय श्री रतनलाल अग्रवाल विद्यार्थी एवं स्वर्गीय रामप्यारी अग्रवाल की पोती तथा सुरेंद्र अग्रवाल की पुत्री अनुपम (अनु) अग्रवाल को बुंदेलखंड विळाविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया।
अनुपम ने रसायन विज्ञान में कृषि फसलों के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों के शोत के रूप में फस्फोनाइट्राइल व्युत्पन्नों (चक्रीय, ओलिगोमर और पलिमर) का संलेषण और लक्षण वर्णन शीर्षक पर अपनी शोध की है। अनुपम वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में विज्ञान अध्यापक के रूप में विकास क्षेत्र राठ में कार्यरत है। अनुपम की इस उपलधि पर उन्हें सभी ने हार्दिक बधाई दी है।