लखनऊ। ऑफलाइन तबादला सूची जारी न नाराज अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक 31 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि यदि फिर भी तबादला सूची नहीं जारी हुई, तो पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काले कपड़े पहनकर विधान भवन के सामने प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना कि ऑफलाइन तबादले के लिये सात जून को शासनदेश जारी हुआ।