प्रयागराज में परिषदीय शिक्षकों की सेवा संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि 29 और 30 अगस्त को अभियान चला कर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पर्यवेक्षण में शिक्षकों की चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, अवशेष वेतन और मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।
इसके पूर्व सचिव ने 19 और 26 अगस्त को स्थानांतरित शिक्षकों के डाटा और कुछ शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण में पाई गई विसंगतियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए थे। इस कदम से शिक्षकों की सेवा संबंधी समस्यानिवारण में तेजी आने की उम्मीद है।