लखनऊ। प्रदेश में कम नामांकन वाले स्कूलों के विलय (पेयरिंग) के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर प्रयोग के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व महानिदेशक स्कूल शिक्षा आलोक कुमार ने इस संबंध में भी व्यापक तौर निर्देश दिए हैं।
इसमें कहा गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा मंत्रलय के सचिव के निर्देश हैं कि जिन प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग तीन किमी से अधिक दूरी पर है, वहां मौजूदा संसाधनों का पूरी पारदर्शिता के साथ बेहतर ढंग से प्रयोग होना चाहिए। जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फील्ड में भी औचक निरीक्षण के आधार पर विद्यालयों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है।