लखनऊ, । अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की ओर से पाठ्यक्रमों के साथ दूरस्थ कोर्स अब नई शिक्षा पद्धति में स्वीकार किया है विषय पर ज्ञान संवर्धन शिविर का आयोजन हुआ।
संचालनकर्ता डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में इग्नू ने अत्यंत महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शुरू किए गए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में यह कोर्स कर सकता है। इस दौरान उन्होंने सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। उप निदेशक इग्नू डॉ. अनामिका सिंह ने पीपीटी के जरिए इग्नू से संचालित विभिन्न डिप्लोमा, डिग्री, पीजी कोर्स के बारे में और उनमें आवेदन प्रक्रिया तथा शुल्क आदि की विस्तार से जानकारी दी। उप निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि अनेक हस्तियों ने इग्नू से पढ़ाई कर नाम रोशन किया। पर्वतारोही अरुणिमा सिंह से प्रेरणा लेने की सीख दी।