नई दिल्ली। रेलवे यात्रियों के लिए एक अहम बदलाव लागू होने जा रहा है। अब बिना आधार से लिंक किए गए आईआरसीटीसी अकाउंट से ऑनलाइन रेल टिकट बुक करना संभव नहीं होगा। यह नियम 12 जनवरी से लागू किया जाएगा और सभी ट्रेनों की एडवांस रिजर्वेशन अवधि पर प्रभावी रहेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य टिकट दलालों और फर्जी आईडी पर रोक लगाकर वास्तविक यात्रियों को अधिक कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराना है। इसके तहत आईआरसीटीसी यूजर्स को अपने अकाउंट को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा।
करोड़ों फर्जी अकाउंट बंद
रेलवे ने बताया कि अब तक 3.3 करोड़ फर्जी आईआरसीटीसी अकाउंट बंद किए जा चुके हैं, जबकि 2.7 करोड़ संदिग्ध अकाउंट जांच प्रक्रिया में हैं। जांच पूरी होने के बाद इन पर भी कार्रवाई की जाएगी। अनुमान है कि कुल मिलाकर करीब छह करोड़ अकाउंट रद्द किए जाएंगे।
एडवांस बुकिंग समय पर भी रोक
रेलवे ने 60 दिन पहले की एडवांस टिकट बुकिंग पर भी समय सीमा तय की है।
-
29 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन बुकिंग सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सीमित की गई।
-
5 जनवरी 2026 से यह समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।
रेलवे का कहना है कि इन बदलावों से टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी और आम यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

