प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हेल्प डेस्क सेवा शुरू कर दी है। यह व्यवस्था प्रयागराज सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में लागू कर दी गई है, जिससे छात्र-छात्राएं परीक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान समय पर प्राप्त कर सकें।
हेल्प डेस्क के माध्यम से परीक्षार्थियों को लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षाओं, विषय चयन, परीक्षा कार्यक्रम, तनाव, भय और अन्य शंकाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल के जरिए संपर्क की सुविधा दी गई है।
दो चरणों में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार, इस वर्ष प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी।
पहला चरण (24 जनवरी से 1 फरवरी तक)
आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षाएं होंगी।
दूसरा चरण (2 फरवरी से 9 फरवरी तक)
अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
दो प्रतिशत विद्यालयों का होगा रैंडम ऑडिट
बोर्ड की सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगभग दो प्रतिशत विद्यालयों का रैंडम ऑडिट भी कराया जाएगा। इससे परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
परीक्षार्थी हेल्प डेस्क से निम्न नंबरों के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं—
यूपी बोर्ड मुख्यालय, प्रयागराज: 18001805310, 18001805312
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय: 9454457256, 0121-2660742
बरेली: 9012418147, 0581-2576494
प्रयागराज: 9454457246, 0532-2423265
वाराणसी: 7355004355, 0542-2509990
गोरखपुर: 6394717234, 0551-2205271
परीक्षार्थियों से अपील
बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए बिना संकोच हेल्प डेस्क से संपर्क करें, ताकि परीक्षा की तैयारी तनावमुक्त और सुचारु रूप से की जा सके।

