06 January 2026

उत्तर प्रदेश- SIR विशेष: दावे और आपत्तियां कैसे दर्ज करें, जानिए अब आगे क्या

 

*उत्तर प्रदेश- SIR विशेष*

* मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्र (12.55 करोड़, 81.30 प्रतिशत)

* मृत मतदाता (46.23 लाख, 2.99 प्रतिशत)

* स्थानान्तरित / अनुपस्थित मतदाता (2.17 करोड़, 14.06 प्रतिशत) 

* मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाता (25.47 लाख, 1.65 प्रतिशत)


* वे मतदाता जो बीएलओ को नहीं मिले अथवा जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र निम्न कारणों से वापस प्राप्त नहीं हुए-


पूर्व निवास स्थल से अन्यन्त्र कहीं स्थायी रूप से स्थानान्तरित हो गए, अथवा

संबंधित मतदान क्षेत्रों में लापता/अनुपस्थित पाये गये, अथवा किन्हीं कारणों से गणना प्रपत्र 26 दिसंबर, 2025 तक जमा नहीं किया गया


उपर्युक्त में से पात्र मतदाताओं द्वारा दावा एवं आपत्ति अवधि (06.01.2026 से 06.02.2026 तक) के मध्य फॉर्म भरे जाने पर (घोषणा पत्र एवं आवश्यक अभिलेखों सहित) मतदाता सूची में पुनः सम्मिलित किया जा सकता है।


** मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए जाने वाले मतदाताओं के नाम केवल एक ही स्थान पर रखे जाएंगे !











!