06 January 2026

शिक्षा मंत्रालय के लीडरशिप प्रोग्राम में यूपी के पांच डायट शामिल, प्राचार्यों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

शिक्षा मंत्रालय के लीडरशिप प्रोग्राम में यूपी के पांच डायट शामिल, प्राचार्यों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की ओर से देशभर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के पांच डायट का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक नेतृत्व को मजबूत करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के लक्ष्यों को जमीनी स्तर पर लागू करना है।

इन जिलों के डायट चयनित

प्रदेश के अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर देहात, कुशीनगर और प्रयागराज के डायट को इस विशेष लीडरशिप कार्यक्रम के लिए चुना गया है। चयनित डायट के प्राचार्यों को शैक्षणिक नवाचार और संस्थागत प्रबंधन से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गुजरात में होगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण

चयनित डायट के प्राचार्य गुजरात इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, गांधीनगर में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण में अपदा प्रबंधन, शैक्षणिक नेतृत्व, रणनीतिक योजना और संस्थान प्रबंधन जैसे विषयों पर गहन सत्र होंगे।

स्कूलों तक पहुंचेगा प्रशिक्षण का लाभ

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्राचार्य इस ज्ञान को अपने-अपने डायट और उससे जुड़े विद्यालयों में लागू करेंगे, जिससे शिक्षकों की कार्यक्षमता और प्रशिक्षण व्यवस्था में सुधार हो सकेगा। शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव अजय कुमार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इस कार्यक्रम में ओडिशा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के चयनित डायट प्राचार्य भी शामिल होंगे।

21वीं सदी के शिक्षा नेतृत्व पर फोकस

इस लीडरशिप योजना के तहत डायट प्राचार्यों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा नेतृत्व के लिए तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम का लक्ष्य केवल व्यक्तिगत नेतृत्व क्षमता विकसित करना नहीं, बल्कि डायट संस्थानों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुरूप उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करना है।

शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई दिशा

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के लीडरशिप प्रोग्राम से शिक्षक प्रशिक्षण व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में दीर्घकालिक सुधार होगा।