06 January 2026

सुविधा : नए आधार ऐप के जरिये अपना पता, ­ई-मेल जोड़ सकेंगे

 

● ऐप से पता, नाम और ई-मेल अपडेट करना भी आसान।



● वर्तमान में आधार में दर्ज मोबाइल नंबर व पता बदलने की सुविधा भी ऐप के जरिए उपलब्ध है।


● नाम सुधार, ई-मेल आईडी अपडेट जैसी सेवाएं भी ऐप के माध्यम से जल्द उपलब्ध होंगी।


● नए आधार ऐप में कॉन्टैक्ट कार्ड जनरेट करने की सुविधा भी दी गई है।


● क्यूआर कोड शेयर करने या स्कैन कराने पर नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी साझा कर सकेंगे।


नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आधार से जुड़ी सेवाओं को सरल, सुरक्षित और पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा तैयार ऐप जल्द ही लांच होने जा रहा है। आधारधारकों को अब नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसे जरूरी अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नया आधार मोबाइल ऐप 27 से 30 जनवरी के बीच आधिकारिक रूप से लॉन्च किए जाने की तैयारी है।


ऐप का ट्रायल फेज लगभग पूरा हो चुका है और शुरुआती प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है। ट्रायल के दौरान ही एंड्रॉयड फोन पर ऐप को 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ऐप को आईओए पर भी बड़ी संख्या में डाउनलोड किया जा रहा है।


देश में आधार आज बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन, पेंशन, सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और कई अन्य सेवाओं की पहचान का अहम माध्यम बन चुका है, लेकिन समय के साथ लोगों का मोबाइल नंबर बदलना, पता बदलना या नाम में सुधार जैसी जरूरतें सामने आती हैं। 12 भाषाओं में उपलब्ध आधार में बदलाव की सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करेगा। अभी तक मोबाइल नंबर और पता बदलने की सेवा शुरू की गई है। जल्द ही ऐप के जरिए नाम और मेल आईडी बदलने की भी सुविधा दी जाएगी, जिसका ट्रायल हो चुका है। अब ऐप आधिकारिक तौर पर लांच होने को तैयार है। जल्द ही तिथि निर्धारित होनी है।

क्यों जरूरी था नया आधार ऐप जारी करना

अभी तक इन बदलावों के लिए आधार सेवा केंद्र जाना अनिवार्य था, जिससे लोगों को लंबी कतारों और समय की बर्बादी का सामना करना पड़ता था। सबसे अधिक दिक्कत मोबाइल नंबर बदलने में थी, जिसके लिए आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी था। यूआईडीएआई ने पाया कि सेवा केंद्र आने वाले काफी लोगों अपना मोबाइल नंबर बदलवाना चाहते हैं। उन्होंने आधार बनवाते समय परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर दर्ज करा दिया था ऐसे में मोबाइल नंबर अपडेट न होने के कारण वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित सेवाओं में दिक्कत आती थी। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने मोबाइल-फर्स्ट अप्रोच की नीति को अपनाते हुए यह नया आधार ऐप विकसित किया है।


फोन नंबर में बदलाव नए आधार ऐप की बड़ी सुविधा

इस माह के अंत में जारी होने वाले नए आधार ऐप की सबसे अहम सुविधा मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया है। अब आधारधारक फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए सीधे अपने मोबाइल से नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए 75 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, जो मोबाइल से ही यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। यूआईडीएआई से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि अब फेस ऑथेंटिकेशन की उन्नत तकनीकी आ गई है, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है क्योंकि मोबाइल नंबर बेहद संवेदनशील मामला है। आधार में दर्ज मोबाइल नंबर से ही सारी सेवाएं जुड़ी हैं।

रुपये में 10 पैसे की गिरावट


मुंबई। रुपये में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और यह आठ पैसे टूटकर 90.30 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मजबूत अमेरिकी मुद्रा व घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती से रुपये पर दबाव पड़ा।