06 January 2026

योगी कैबिनेट में लोगों के हित में बड़ा फैसला, देखें आज के फैसले

 लखनऊ - योगी कैबिनेट में लोगों के हित में बड़ा फैसला

यूपी में पैतृक संपत्ति का बंटवारा आसान-सस्ता हुआ

पैतृक संपत्ति की सिर्फ 10 हजार रुपये में रजिस्ट्री

5 हजार का स्टांप और 5000 हजार रजिस्ट्री फीस

किरायेदार रजिस्ट्री पर भी सीएम योगी ने दी राहत

उत्तर प्रदेश में किरायेदारी एग्रीमेंट करवाना भी आसान

किरायेदारी एग्रीमेंट पर स्टाम्प और फीस में 90% छूट

यूपी को आने वाले दिनों में एक और बड़ा अस्पताल मिल जाएगा। इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया। यह 500 बेड का नया अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनेगा। वहां स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्ता (एसएसपीजी) मंडलीय चिकित्सालय को 500 शैय्या युक्त सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में तब्दील किया जाएगा। इससे जुड़े चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई।



पूर्वांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण का लाभ वाराणसी सहित पूर्वांचल के तमाम आसपास के जिलों को होगा। लाखों लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट के इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि इस अस्पताल को उन 11 जर्जर भवनों को तोड़कर बनाया जाएगा, जिन्हें तोड़ने की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है। इन्हें तोड़ने पर 11.58 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।


स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत इस अस्पताल के लिए कुल 315.48 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस खर्च को केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उठाएंगे। इस अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 60 फीसदी धनराशि यानि 189.288 करोड़ रुपये देगी। जबकि शेष 40 प्रतिशत यानि 126.192 करोड़ का भार प्रदेश सरकार वहन करेगी। यह अस्पताल अगले चार साल में बनकर तैयार हो जाएगा।