प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा में विभिन्न पदों पर कार्यरत 182 कर्मचारियों को तबादला हुआ। इनमें से 158 का तबादला किया है जबकि 24 को पदोन्नति के बाद स्थानांतरित किया गया है।
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ललिता प्रदीप ने अधीनस्थ शिक्षा लिपिक संवर्ग सेवा नियमावली के तहत मौलिक पदोन्नति पाए प्रधान सहायकों को उसी पद और वेतनमान पर रिक्त पदों पर स्थानांतरित किया है। इसके अलावा आशुलिपिक संवर्ग के कई आशुलिपिक को पदोन्नति प्रदान की गई है।
👇👇👇