बीएलओ ड्यूटी में गायब 41 शिक्षकों का रोका वेतन


बरेली : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत अपने मतदेय स्थल से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध डीएम ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का बीएसए को निर्देश दिया था।

बीएसए ने 7 नवंबर और 13 नवंबर को अपने मतदेय स्थलों से अनुपस्थित रहने वाले 41 शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है। सभी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने संबंधित मतदेय स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।