थप्पड़ की गूंज पहुंची बीएसए दफ्तर, शिक्षक निलंबित

 

सीतापुर। खेल प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में शामिल अनुदेशक व शिक्षक के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि शिक्षक ने अपने स्कूल के बच्चों को पहले दौड़ में शामिल कराने के लिए नोकझोंक की और अनुदेशक को थप्पड़ जड़ दिया। इसकी गंूज बीएसए कार्यालय तक पहुंची तो अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षक को निलम्बित कर बीआरसी परसेंडी से सम्बद्ध कर दिया गया।

ब्लॉक परसेंडी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसरैला में बीते 20 नवम्बर को खेल प्रतियोगिता चल रही थी। इसमें विकास खंड के विद्यालयों के बच्चे और शिक्षक आए हुए थे। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय उमरी के शिक्षक मो. आरिफ अपने स्कूल के बच्चों को खेल में जबरदस्ती शामिल करने का दबाव बनाने लगे तो निर्णायक की भूमिका में शामिल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरैचा के अनुदेशक नन्द किशोर ने कहा कि आप के बच्चे को अगली बार में अवसर दिया जाएगा। आरोप है कि इस बात पर शिक्षक मो. आरिफ आग बबूला हो गए और अनुदेशक नन्द किशोर को थप्पड़ मार दिया और हाथापाई करने लगे। वहां पर मौजूद अन्य शिक्षक और अनुदेशकों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पूरे मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव को दी गई। मामले से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि जांच में शिक्षक दोषी पाया गया है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मो. आरिफ को अनुशाशन हीनता के कारण निलंबित कर बीआरसी परसेंडी से सम्बद्ध कर दिया है और जांच बीईओ उमेश कुमार गौतम सौंप दी गई है।