लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने के लिए 24 दिसंबर को विधान भवन का घेराव करेगा। आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों की सुरक्षा, वेतन संरक्षण संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण सहित 24 मांगों को लेकर यह घेराव होगा।
परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को घेराव कार्यक्रम की तैयारियों की जियामऊ स्थित कार्यालय में समीक्षा की गई। बैठक में मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें मुख्य रूप से जिन निगमों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, उनके कर्मचारियों को बढ़ी दर पर महंगाई भत्ता न मिलने पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। बैठक में महामंत्री रेनू मिश्रा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे, आदि शामिल हुए।