उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) 28 नवंबर 2021 को दो पालियों में आयोजित हो रहा है। इस
अनिवार्य पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के लिए प्रतियोगी स्टूडेंट्स एग्जाम रेगुलेटरी ऑफ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस एलिजिबिल्टी टेस्ट में लगभग 13 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है, जिसमें से करीब आठ लाख ऐसे अभ्यर्थी भी होंगे, जो जूनियर व प्राइमरी दोनों लेवल के एग्जाम में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे इन कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में जमा किए फोटो के समान फोटो लेकर जाना होगा। इसके अलावा राज्य या केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त वैध पहचान पत्र व यूपी टेट परीक्षा का प्रवेश -पत्र भी साथ ले जाना होगा।
अनिवार्य पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के लिए प्रतियोगी स्टूडेंट्स एग्जाम रेगुलेटरी ऑफ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस एलिजिबिल्टी टेस्ट में लगभग 13 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है, जिसमें से करीब आठ लाख ऐसे अभ्यर्थी भी होंगे, जो जूनियर व प्राइमरी दोनों लेवल के एग्जाम में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे इन कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में जमा किए फोटो के समान फोटो लेकर जाना होगा। इसके अलावा राज्य या केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त वैध पहचान पत्र व यूपी टेट परीक्षा का प्रवेश -पत्र भी साथ ले जाना होगा।
परीक्षा के लिए कितने बनाए गए हैं एग्जाम सेंटर
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया जा रहा है। परीक्षा के लिए 4,309 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगी जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढ़ाई बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी।
अभ्यर्थी ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड· उम्मीदवार UPTET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जाएं। होमपेज पर दिए गये एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर फॉर्म को सबमिट कर लें। अभ्यर्थी की स्क्रीन पर उसका UPTET Hall Ticket 2021 का नया विकल्प दिखाई देगा। उम्मीदवार इसका चुनाव करते हुए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें।