प्रार्थना पंचांग में चार ब्लाकों के 40 स्कूलों को पहला स्थान

खागा। डीएम के प्रार्थना पंचांग कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के चारों ब्लाकों में इस सप्ताह करीब 40 परिषदीय स्कूलों ने पहला स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को इन स्कूलों में लड्डू वितरित किए गए बीईओ राजीव रंजन ने बताया कि ऐरायां ब्लाक के राजपूत नगर, बबुल्लापुर, छीमी, कटोघन, रामपुर, सुल्तानपुर घोष, मोहम्मदपुर गाँती, भैरवां कला स्कूलों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजयीपुर ब्लाक में विजयीपुर खखरेरू, शिवपुरी, गढ़ा, खासमऊ, टेनी, सिलमी, टेसाही, एकडला, पहाड़पुर के स्कूल शामिल है। हथगाम ब्लाक में हथगाम कुम्भीपुर, करमोन, सेमरा मानापुर, सिठौरा, पट्टीशाह लाखीपुर, छिवलहा आदि दस गांवों के स्कूल शामिल हैं।

जबकि धाता ब्लाक में कारीकान धाता, पौली, बिरधौलपुर, उकाथू, खरसेड़वा, शाहनगर आदि ने प्रथम स्थान हासिल किया है। छिवलहा प्रतिनिधि के अनुसार कम्पोजिट विद्यालय छिवलहा में ग्राम प्रधान मोहम्मद हलीम ने सोमवार को प्रार्थना के समय सभी को पहला स्थान मिलने पर बधाई दी और फल वितरित किए। इस मौके पर मेराजुल हसन, अध्यापक विमल कुमार मिश्रा, बृजभूषण प्रताप सिंह और मोहम्मद आजम मौजूद रहे।